01. निम्नलिखित में से कौन तापमान के द्वारा प्रभावित नहीं होता है।
(a) मोलरता
(b) मोललता
(c) मोल प्रभाज
(d) नार्मलता
Ans:-c
02 निम्न में कौन Antifreeze का काम करता है।
(a) ईथर –
(b) एसीटोन
(c) इथीलीन ग्लाइकॉल
(d) इनमें से सभी
Ans:-c
03. 3 liter 3M NaCI घोल में NaCl के मोलों की संख्या है।
(a) 1
(b) 3
(c) 9
(d) 27
Ans:-c
4. 96500 कुलॉम विधुत CuSO4 के विलयन से मुक्त करता है।
(a) 96.5g Cu
(b) 31.76g Cu
(c) 96500 g Cu
(d) 100g Cu
Ans:-b
05. किसी विलयन के 200ml में 2g NaOH घुले हैं, विलयन की मोलरता क्या है।
(a) 0.25
(b) 5
(c) 0.5
(d) 10
Ans:-a
06. सामान्य ताप एवं दाब पर किसी गैस के एक मोल का आयतन हैं।
(a) 11.5 liter
(b) 22.4 liter
(c) 10.2 liter
(d) 22.8 liter
Ans:-b
07. निम्नलिखित में किसका हिमांक अवनमन अधिकतम् होगा।
(a)K2SO4
(b) NaCl
(c) Urea
(d) Glucose
Ans:-a
8. 5 प्रतिशत केन सुगर (अणु भार = 342 ) आइसोटॉनिक है, 1 प्रतिशत घोल X के साथ X का अणु-भार कितना हैं।
(a) 34.2
(b) 171.2
(c) 68.4
(d) 136.8
Ans:-c
09. विलयन स्थिरांक R का मान होता है।
(a) 0.028 Latm K-1 mol-1
(b) 0.82 Latm K-1 mol-1
(c) 0.083 Latm K-1 mol-1
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-c
10. निम्नलिखित में कौन अणुसंख्य गुणधर्म नहीं है?
(a) हिमांक का अवनमन
(b) प्रकाशिय क्रियाशिलता
(c) वाष्पदाब का आपेक्षिक अवनमन
(d) क्वथनांक का उन्नमण
B
11. शुद्ध जल की मोलरता है।
(a) 18 (b) 55.55 (c) 50 (d) 5.56
B
12 5g NaOH युक्त 250ml विलयन की मोलरता क्या होगी।
(a) 0.1M
(b) 1 M
(c) 0.5M
(d) 2 M
Ans:-c
14. HCl एवं H2O के स्थिर क्वाथी मिश्रण में होगा।
(a) 48% HCI
(b) 22.2% HCI
(c) 36% HCl
(d) 20.2% HCl
Ans:-d
15. निम्नलिखित में कौन अणु संख्य गुणधर्म नहीं है।
(a) परासरण दाब
(b) क्वथनांक का उन्नयन
(c) वाष्प दाब
(d) हिमांक का अवनमन
Ans:-c
16. समुद्र जल का परिसारक दाब लगभग होता है।
(a) 30 atm
(b) 10atm
(c) 20 atm
(d) 1 atm
Ans:-a
17. एक घोल जिसका परासरण दाब 300K पर 0.082atm है, इस घोल का सान्द्रण क्या होगा।
(a) 0.66M
(b) 0.32M
(c) 0.066M
(d) 0.033M
Ans:-a
18 लीटर विलयन में विलेय के ग्राम अणुओं की संख्या को कहते हैं।
(a) मोल प्रभज
(b) सामान्यता
(c) माललता
(d) मोलरता
Ans:-b
19. 1 लीटर विलयन में उपस्थित विलेय के ग्राम समतुल्यांकों की संख्या को कहते है।
(a) मोलरता
(b) मोललता
(c) नार्मलता
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-c
20. तनु घोल का सहजात गुण निर्भर करता है।
(a) घुलय के स्वभाव पर
(b) घोलक के स्वभाव पर
(c) घोलक के कणों की संख्या पर
(d) घुल्य के कणों की संख्या पर
Ans:-d
21. 0.1M आदर्श घोल का वान्ट हॉफ गुणक होगा।
(a) 0.5 (b) 1 (c) 0.1 (d) 0.001
C
22. निम्नलिखित जलीय घोल में किसका क्वथनांक अधिकतम होगा ।
(a) 1.0M NaOH
(b) 0.1M Na2SO4
(c) 1.0M NH4NO3
(d) 1.0M KNO3
B
23. किसी गैस की विलायक में विलेयता का समीकरण है।
(a) S= Kpx
(b) S= px
(c) S = K/px
(d) इनमें से सभी
A
24. आदर्श विलयन में मिश्रित होने के कारण अवयवों के एन्थेल्पी परिवर्तन होता है।
(a) शून्य (b) +ve (c) -ve (d) इनमें से कोई नहीं
A
25. दो द्रवों का एक मिश्रण जो स्थिर पर उबलता है, कहलाता है-
(a) हिमांक मिश्रण
(b) ऐजोट्रोप
(c) ठोस विलयन
(d) इनमें से सभी
Ans:-b