हाल ही में कांकाणी आयुष्मान आरोग्य मंदिर किस जिले का पहला भारत सरकार द्वारा क्वालिटी सर्टिफाइड केंद्र बना है ?
(अ) जयपुर ग्रामीण
(ब) जोधपुर ग्रामीण
(स) उदयपुर
(द) बालोतरा
Ans (ब)
लाफार्ज सीमेंट द्वारा राजस्थान के किस स्थान पर सीमेंट संयंत्र स्थापित किया गया ?
(अ) उदयपुर के झामर कोटड़ा गांव में
(ब) चित्तौड़गढ़ के मवालिया गांव में
(स) बांसवाड़ा के तलवाड़ा गांव में
(द) अज़मेर जिले के माकड़ वाड़ी गांव में
Ans (ब)
राजस्थान सरकार ने किस भर्ती में अग्निवीरों को आरक्षण प्रदान करने की घोषणा की है ?
(अ) जेल और वन रक्षक और राज्य पुलिस
(ब) शिक्षक और स्वास्थ्य सेवाएं
(स) राजस्व विभाग और पंचायत सेवाएं
(द) परिवहन और सार्वजनिक निर्माण
Ans (अ)
पीएमश्री योजना के तहत पहली बार राज्य के किस सरकारी विद्यालय में संविधान कक्ष बनाया गया है ?
(अ) महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, जयपुर
(ब) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बावड़ी जोधपुर
(स) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीलवाड़ा
(द) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरपुर, धौलपुर
Ans (ब)
भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस की थीम क्या थी ?
(अ) डिजिटल इंडिया
(ब) आत्मनिर्भर भारत
(स) विकसित भारत
(द) हरित भारत
Ans (स)
हाल ही में जुलाई 2024 में IGNOU ने किस नए डिग्री कोर्स की शुरुआत की है ?
(अ) एमए भगवद गीता अध्ययन
(ब) एमए रामायण अध्ययन
(स) एमए महाभारत अध्ययन
(द) एमए वेद अध्ययन
Ans (अ)
अगस्त 2024 में पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारत द्वारा किस मिसाइल प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया ?
(अ) नाग
(ब) आकाश
(स) ब्रह्मोस
(द) एमपी-एटीजीएम
Ans (द)
कमरूदीन शाह की दरगाह राजस्थान में कहां है ?
(अ) सवाई माधोपुर
(ब) जालौर
(स) झुंझुनूं
(द) नागौर
Ans (स)
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम (आरवीयूएन) ने राजस्थान में अपने गैस-आधारित बिजली संयंत्रों के संचालन को अनुकूलित करने के लिए किस कंपनी के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(अ) गेल (इंडिया) लिमिटेड
(ब) तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम
(स) एनटीपीसी लिमिटेड
(द) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
Ans (अ)
इसरो ने अपने 55वें स्थापना दिवस पर कौन सा उपग्रह लॉन्च करने की घोषणा की है ?
(अ) GSAT-AA
(ब) EOS-8
(स) Mangalyaan-B
(द) Chandrayaan-C
Ans (ब)