पूर्ण रूप से सौर ऊर्जा संचालित राज्य का पहला धार्मिक स्थल ट्रस्ट कौन-सा है?

(अ) बुटाटी धाम

(ब) जसोल धाम

(स) बाबा रामदेव धाम

(द) खाटू श्याम जी धाम

(ब)

पर्यावरण राज्य मंत्री के अनुसार भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत हिस्सा वन-आच्छादित है ?

(अ) 21.71%

(ब) 23.45%

(स) 19.32%

(द) 18.56%

(अ)

हाल ही में राजस्थान के किस वन्य जीव अभ्यारण में ‘ग्रीन लिंक्स’ नामक दुर्लभ मकड़ी पाई गई है ?

(अ) केवलादेव वन्यजीव अभयारण्य, भरतपुर

(ब) मरुभूमि राष्ट्रीय उद्यान, जैसलमेर

(स) ताल छापर वन्य जीव अभयारण्य, चूरू

(द) कुंभलगढ़ वन्य जीव अभयारण्य, राजसमंद

(ब)

मार्च 2024 में किस कंपनी ने सीमा गश्ती निगरानी ड्रोन ‘त्रिशूल’ लॉन्च किया ?

(अ) गरुड़ एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड

(ब) स्काईटेक्स अनमैन्ड एरियल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड

(स) वायु ड्रोन

(द) कर्मन ड्रोन

(अ)

डीआरडीओ के अध्यक्ष कौन है जिनका कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है ?

(अ) डॉ. समीर वी कामत

(ब) ए के रस्तोगी

(स) अभिनव जैन

(द) एस सोमनाथ

(अ)

कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर ने मारवाड़ी फसलों की कितनी नई किस्में तैयार की है ?

(अ) 8 किस्में

(ब) 9 किस्में

(स) 7 किस्में

(द) 20 किस्में

(द)

सियाचिन में तैनात होने वाली सेना वायु रक्षा कोर की पहली महिला अधिकारी कौन हैं ?

(अ) शिवा चौहान

(ब) सुप्रीता सी.टी.

(स) प्रिया झिंगन

(द) पुनीता अरोड़ा

(ब)

आईआईटी जोधपुर ने किस राजस्थानी लोक वाद्य यंत्र को भौगोलिक संकेत की पहचान देने हेतु पंजीकरण की पहल की है ?

(अ) कमायचा

(ब) भपंग

(स) मोरचंग

(द) सिंधी सारंगी

(द)

किस संगठन ने 2024 -27 के लिए SAARC करेंसी स्वैप फ्रेमवर्क की घोषणा की ?

(अ) विश्व बैंक

(ब) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

(स) भारतीय रिजर्व बैंक

(द) एशियाई विकास बैंक

(स)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *