Quiz

Rajasthan GK for Competition Exam

हाल ही में मई 2024 में माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला कौन है ?

(अ) ज्योति रात्रे

(ब) सोनी कुमारी

(स) आशालता सिन्हा

(द) अरुणिमा चौधरी

(अ)

म्यूनिख जर्मनी में आयोजित 2024 आईएसएसएफ विश्व कप में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक किसने जीता ?

(अ) सरबजोत सिंह

(ब) विजय कुमार

(स) गगन नारंग

(द) अपूर्वी चंदेला

(अ)

यूक्रेन युद्ध में शांति प्रक्रिया के लिए कौन सा देश अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है ?

(अ) फ्रांस

(ब) स्विट्जरलैंड

(स) जर्मनी

(द) इटनी

(ब)

सेनापति की छतरी कहां स्थित है ?

(अ) जयपुर

(ब) अलवर

(स) धौलपुर

(द) जोधपुर

(द)

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय एथलीट कौन हैं ?

(अ) अभिनव बिंद्रा

(ब) मैरी कॉम

(स) अवनि लेखरा

(द) नीरज चोपड़ा

(अ)

“मानसिक आरोग्य विज्ञान का एक विज्ञान है जो मानवीय संबंध से सम्बद्ध है”, यह किसने कहा-

(अ) फ्रायड

(ब) स्किनर

(स) क्रो एंड क्रो

(द) वाटसन

(स)

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के तहत अगले चार वर्षों में राजस्थान सरकार कितनी जल संरक्षण संरचनाएँ बनाने की योजना बना रही है ?

(अ) 100,000

(ब) 200,000

(स) 300,000

(द) 500,000

(द)

पंचकुला में संपन्न नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में किसने मास्टर खिताब जीता है ?

(अ) सिद्धि जौहरी

(ब) हिमानी पूनिया

(स) संस्कार सारस्वत

(द) कृष्णा नागर

(ब)

केरल के आदिवासी कारीगरों द्वारा बनाए गए किस उत्पाद का उल्लेख हाल ही में जून 2024 में पीएम मोदी की “मन की बात” में किया गया ?

(अ) हस्तशिल्प

(ब) कार्थुम्बी छतरियां

(स) बांस का फर्नीचर

(द) पारंपरिक आभूषण

(ब)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *