Q.41.राजस्थान में सर्वाधिक संख्या में सुअर किस जिले में पाले जाते है?
(अ) बांसवाडा में
(ब) भरतपुर में
(स) जयपुर में
(द) अलवर में
Q.42. राजस्थान में मिर्ची उत्पादन के लिए प्रसिद्ध जिले है?
(अ) उदयपुर चितौड़गढ़ एव जोधपुर
(ब) सीकर सिरोही एव झुंझुनूं
(स) पाली सिरोही एव जालौर
(द) जोधपुर बाड़मेर एव जैसलमेर
Q.43. राजस्थान में तम्बाकू की किस्म का सर्वाधिक उत्पादन किया जाता है?
(अ) निकोटिना टुबेकम
(ब) निकोटिना रास्टिका
(स) अरेबिका रोबटा
(द) टुबैकम इंडिया
Q.44. कालीसिंध नदी हाड़ौती गॉव में किस नदी में मिल जाती है?
(अ) मोरेल
(ब) गंभीर
(स) ढील
(द) गंभीरी
Q.45. आहु परवन निमाज एव धार नदी की सहायक नदियां है?
(अ) कालीसिंध
(ब) नेवज
(स) बेडच
(द) बनास
Q.46..नाथ प्रशस्ति किस मंदिर में उत्क्रिण है?
(अ) हर्षनाथ मंदिर
(ब) बैद्यनाथ मंदिर
(स) लकुलीश मंदिर
(द) जगदनाथ मंदिर
Q.47.राजस्थान का सबसे प्राचीनतम शिलालेख है?
(अ) प्रियव का शिलालेख
(ब) बरली शिलालेख
(स) घोसुडी का शिलालेख
(द) नगरी शिलालेख
Q.48. पंचायती राज संस्थाओ का कार्यकाल होता है ?
(अ) . 2 वर्ष
(ब). 4वर्ष
(स) 3वर्ष
(द) 5 वर्ष
Q.49. भू-मापन में क्षेतिज दुरी मालुम करने की कितनी विधियाँ है ?
(अ) 2 विधियां
(ब) 3 विधियाँ
(स) एकल विधि
(द) 4 विधियाँ
Q.50. राजस्थान में राज्यपाल पद का गठन कब हुआ ?
(अ) 26 जनवरी 1950 को
(ब) 26 जनवरी 1954 को
(स) 1 नवम्बर 1956 को
(द) 1 नवम्बर 1950 को