Q.31. वार्षिक वर्षा की प्रतिशत मात्रा में अत्यधिक उतार चढ़ाव वाला जिला कोनसा हैं?
(अ) बांसवाडा
(ब) जैसलमेर
(स) बीकानेर
(द) जालौर
Q.32. ‘राजस्थान’ नामकरण किसने अपनी प्रसिद्ध कृति में किया ?
(अ) . मैक्स मूलर
(ब). जॉर्ज थॉमस
(स). वी. ए. स्मिथ
(द). कर्नल जेम्स टॉड
Q.33.उदयपुर रियासत का राजस्थान संघ में विलय कब हुआ
(अ) 18 अप्रैल 1948 को
(ब) 30 मार्च 1949 को
(स) 15 मई 1949 को
(द) 25 मार्च 1948 को
Q.34. 1857 की क्रांति के समय राजस्थान के एजेंट टू गवर्नर जनरल कौन थे?
(अ) मि. लॉकेट
(ब) जॉर्ज थॉमस
(स) जॉर्ज पैट्रिक लॉरेन्स
(द) कर्नल जेम्स टॉड
Q.35. कुम्भलगढ़ दुर्ग की दीवार की लंबाई है?
(अ) 20 km
(ब) 27 Km
(स) 36 Km
(द) 40 Km
Q.36. चौहान वंश का अंतिम राजा था?
(अ) पृथ्वीराज
(ब) सोमदेव
(स) जयचंद
(द) हरराज
Q.37. राजस्थान में प्रतिहार वंश के संस्थापक हरिश्चंद्र की राजधानी थी?
(अ) मेड़ता
(ब) जालौर
(स) भीनमाल
(द) मंडोर
Q.38. परवाना बहियां किस रियासत से सम्बंधित है?
(अ) जोधपुर रियासत
(ब) बीकानेर रियासत
(स) जैसलमेर रियासत
(द) जयपुर रियासत
Q.39. दयालदास री ख्यात में किस राजवंश के इतिहास लिखा है?
(अ) जोधपुर के राठौड़ राजवंश का
(ब) किशनगढ़ के राठौड़ राजवंश का
(स) बीकानेर के राठौड़ राजवंश का
(द) जालौर के सोनगरा चौहान राजवंश का
Q.40. ऊर्जा संकट राजस्थान की एक मुख्य समस्या है । कौनसा स्त्रोत ग्रामीण संस्थान में अधिक सहायक होगा?
(अ) बायो गैस ऊर्जा
(ब) बायोमास ऊर्जा
(स) सौर ऊर्जा
(द) नाभिकीय ऊर्जा