91. फ्रैंकफर्ट की संधि कब संपन्न हुई थी?
(अ) 23 अगस्त, 1866
(ब) 18 जनवरी, 1871
(स) 26 फरवरी, 1871
(द) 10 मई, 1871
92. ‘विश्व पर्यटन दिवस’ कब मनाया जाता है?
(अ) 27 सितंबर
(ब) 8 मई
(स) 25 दिसंबर
(द) 10 जनवरी
93. राजस्थान में वेस्टर्न जोनल रेलवे ट्रेनिंग स्कूल स्थित है-
(अ) बीकानेर
(ब) जयपुर
(स) जोधपुर
(द) उदयपुर
94. इंदिरा रसोई योजना के तहत, लाभार्थी _______ रुपयों में भोजन प्राप्त कर सकता है।
(अ) 8
(ब) 10
(स) 12
(द) 14
95. डेजर्ट नाइट—21, सैन्य अभ्यास का आधार केंद्र था?
(अ) जोधपुर
(ब) जयपुर
(स) बीकानेर
(द) बाड़मेर
96. राजस्थान सरकार की ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना के अन्तर्गत दूध का सम्बन्ध किस जिले से है?
(अ) ढोलपुर
(ब) जयपुर
(स) अलवर
(द) बीकानेर
97. राजस्थान के किस जिले में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव है?
(अ) जयपुर
(ब) कोटा
(स) उदयपुर
(द) बीकानेर
98. जनगणना 2011 के अनुसार भारत एवं राजस्थान में कुल श्रमिकों में सीमांत श्रमिकों का प्रतिशत इस प्रकार है
(अ) 12.4 प्रतिशत और 11.2 प्रतिशत
(ब) 24.8 प्रतिशत और 29.5 प्रतिशत
(स) 28.6 प्रतिशत और 33.8 प्रतिशत
(द) 29.5 प्रतिशत और 33.7 प्रतिशत
99. 1 फरवरी 2019 को राजस्थान में शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री युवा संबल योजना’ का संबंध है
(अ) कंप्यूटर प्रशिक्षण
(ब) कौशल विकास
(स) बेरोजगारी भत्ता
(द) युवाओं के लिए ऋण योजना
100. ‘समग्र शिक्षा’ के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(अ) इसका उद्देश्य प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा का सार्वभौमिकरण है।
(ब) यह भारत सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है।
(स) इसका उद्देश्य स्कूली शिक्षा में सामाजिक और लिंग अंतर को पुल करना है।
(द) यह राजस्थान सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है।