12th Organic Chemistry Important Objective

Q1. निम्‍न मे से कौन-सा एक ऐलिलिक हैलाइड नही है?

(a) 4-bromopent-2-ene

BY (b) 3-bromo-2-methylbut-1-ene

(c) 1-bromobut-2-ene

(d) 4-bromobut-1-ene

Ans (c) 1-bromobut-2-ene

Q2. निम्न मे से कौन-सा प्राथमिक हैलाइड है?

(a) CH3CH2Br

(b) (CH3)2CHBr

(c) (CH3)3CBr

(d) इनमे से सभी

Ans (a) CH3CH2Br

Q3. तृतीयक ब्यूटील क्लोराइड का IUPAC नाम है-

(a) 2-chloro-2-methylpropane

(b) 3-chlorobutane

(c) 4-chlorobutane

(d) 1,2-chloro-3-methylbutane

Ans (a) 2-chloro-2-methylpropane

Q4. निम्न मे से कौन-सी अभिक्रिया मार्कोनीकॉफ नियम का पालन करती है?

(a) C2H5 + HBr

(b) C3H6, + Cl2

(c) C3H6 + HBr

(d) C3H6 + Br2

Ans (c) C3H6 + HBr

Q5. निम्न मे से किस यौगिक का क्वथनांक सर्वाधिक होता है?

(a) CH3CH2CH2CI

(b) CH3CH2CH2CH2CI

(c) CH3CH(CH3) CH2Cl

(d) (CH3)3CCl

Ans (b) CH3CH2CH2CH2CI

Q6. निम्न मे से कौन-से अणुओ का द्रिध्रुव आघूर्ण उच्‍चतम होता है

(a) CH3CI

(b) CH2Cl2

(c) CHCI3

(d) CCI4

Ans (a) CH3CI

Q7. निम्न मे से किस यौगिक का गलनांक उच्‍चतम होता है?

(a) क्लोरोबेंजीन

(b) o-डाइक्लोरोबेंजीन

(c) m-डाइक्लोरोबेंजीन

(d) p-डाइक्लोरोबेंजीन

Ans (d) p-डाइक्लोरोबेंजीन

Q৪. निम्न मे से कौन-सा ऐल्किल हैलाइड तीव्र दर पर जलीय KOH के साथ जल-अपघटन करने पर प्राप्त होता है?

(a) CH3CH2CH2CI

(b) CH3CH2CI

(c) CH3CH2CH2CH2Cl

(d) CH3CH2CH(Br)CH3

Ans (d) CH3CH2CH(Br)CH3

Q9. मेथिल ब्रोमाइड , AgF से क्रिया करने पर मेथिल फ्लोराइड एवं सिल्वर ब्रोमाइड बनाता है। यह अभिक्रिया कहलाती है-

(a) फिटिंग अभिक्रिया

(b) स्वाट़र्स अभिक्रिया

(c) फिंकेल्स्टीन अभिक्रिया

(d) वुट़र्स अभिक्रिया

Ans (b) स्वाट़र्स अभिक्रिया

Q10. ऐल्वकिल हैलाइड किसके द्वारा ऐल्कोहॉल मे परिवर्तित हो जाता है?

(a) विलोपन

(b) डीहाइड्रोजनीकरण

(c) योग

(d) प्रतिस्थापन

Q11. SN1 अभिक्रिया किसमे तीव्रतम होती है?

(a) CH3CH2Br

(b) CH3CH(CI)CH3

(c) (CH3)3CCl

(d) CH3CH (C2H5) Cl

Ans (c) (CH3)3CCl

Q12. ऐक्लोहॉली KOH के साथ ऐल्किल हैलाइड का आसान डीहाइड्रोजनीकरण है-

(a) 3o > 2o > 1o

(b) 3o < 2o < 1o

(c) 3o < 2o > 1o

(d) 3o > 2o < 1o

Ans (a) 3o > 2o > 1o

Q13. प्राथमिक ऐल्किल हैलाइड निम्न में से किसे प्राथमिकता से करते है?

(a) SN1

(b) SN2

(c) अल्फा विलोपन

(d) रेसिमीकरण

Ans SN2

Q14. CH3CH=CHC(Br) (CH3)2 मे यौगिक मे -Br की स्थिती को किस रूप मे वर्गीकृत किया जा सकता है?

(a) ऐलिल

(b) ऐरिल

(c) विनाइल

(d) द्वितीयक

Ans (a) ऐलिल

Q15. एथिल ब्रोमाइड को ऐल्कोहॉलीय कॉस्टिक पोटाश के साथ उबालने पर बनता है-

(a) एथिल ऐल्कोहॉल

(b) एथिलीन

(c) ऐसीटिलीन

(d) एथेन

Ans (b) एथिलीन

Q16. एथिल ब्रोमाइड की अभिक्रिया सोडियम धातु से शुष्क ईथर मे कराने पर बनता है

(a) एथेन

(b) ब्‍यूटेन

(c) प्रोपेन

(d) एथिलीन

Ans (b) ब्‍यूटेन

Q17. निम्न मे से कौन-सा एक वाइनिल हैलाइड है?

(a) CH2=CH-CH(Br) CH3

(b) CH3C(Br)=CH2

(c) CH2-CH-CH2-CH2-Cl

(d) HC=C-Br

Ans (b) CH3C(Br)=CH2

Q1৪. मेथिलक्लोराइड का अवकरण लाल फॉस्फोरस की उपस्थिति मे कराने पर प्राप्त होता है-

(a) मेथेन

(b) एथेन

(c) एथीन

(d) क्लोरोमेथेन

Ans (a) मेथेन

Q19. क्या होता है जब सूर्य के प्रकाश मे क्लोरोफॉर्म को हवा मे छोड़ दिया जाता है?

(a) विषैली फॉस्जीन गैस बनती है।

(b) विस्फ़ोट होता है।

(c) बहुलीकरण होता है।

(d) वह कार्बन, HCI एवं क्लोरीन मे अपघटित होता है।

Ans (a) विषैली फॉस्जीन गैस बनती है।

Q20. क्लोरोफॉर्म को जलीय NaOH के साथ गर्म करने पर बनता है।

(a) CH3COONa

(b) HCOONa

(c) CH3OH

(d) CCl4

Ans (b) HCOONa

Q21. (CH3)3CMgCI की अभिक्रिया D2O के साथ देता है।

(a) (CH3)3CD

(b) (CH3)3COD

(c) (CD3)3CD

(d) (CD3)3OD

Ans (a) (CH3)3CD

Q 22. DDT बनाने मे क्लोरोबेंजीन किससे अभिक्रिया करता है?

(a) चारकोल के साथ

(b) क्लोरल के साथ

(c) नैफ्थलीन के साथ

(d) बेंजेनॉइड के साथ

Ans (b) क्लोरल के साथ

Q23. तृतीयक ऐल्किल हैलाइड SN2 क्रियाविधि के द्वारा प्रतिस्थापन के लिए व्यवहारिक रूप से अक्रिय होते है क्योकि

(a) निर्मित कार्बोधिनायन अस्थायी होता है।

(b) त्रिविम (Steric) हिंडरेंस होता है।

(c) प्रेरणिक प्रभाव होता है।

(d) अभिक्रिया की दर SN2 क्रियाविधि मे तीत्र होती है।

Ans (b) त्रिविम (Steric) हिंडरेंस होता है।

Q 24. बेंजींन डाइएजोनियम क्लोराइड से आयोडोबेंजीन बनाने के लिए किस अभिकर्मक की आवश्यकता होती है?

(a) CuCl

(b) Cul

(c) KI

(d) CuBr

Ans (c) KI

Q25. SN1 अभिक्रिया मे होता है

(a) रेसिमीकरण

(b) केवल प्रतिलोमन

(c) केवल धारण

(d) इनमे से कोई नही

Ans (a) रेसिमीकरण

Q 26. SN2 अभिक्रिया का क्रम है-

(a) RF> RC|> RBr> RI

(b) RF <RCI< RBr <RI

(c) RF< RCI<RBr> R

(d) RF> RCI = RBr> RI

Ans (b) RF <RCI< RBr <RI

Q27. SN1 अभिक्रिया कितने पदो मे होती है?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

Ans (b) 2

Q 2৪. हैलोऐल्केन जल मे …..होते है।

(a) विलेय

(b) अविलेय

(c) आंशिक रूप से अविलेय

(d) उपरोक्त सभी

Ans (b) अविलेय

Q 29. परॉक्साइड प्रभाव होता है-

(a) मार्कोनिकॉफ के अनुसार

(b) एटिमाकोनिकॉफ के अनुसार

(c) सेटजेफ के अनुसार

(d) इनमे से कोई नही

Ans (b) एटिमाकोनिकॉफ के अनुसार

Q30. निम्न मे से कौन यौगिक प्रशीतक है?

(a) COCl2

(b) CCI4

(c) CF4

(d) CF2Cl2

Ans (d) CF2Cl2

Q31. निम्न मे से कौन ग्रिनियार्ड अभिकर्मक है?

(a) CH3MgBr

(b) CH3ZnCI

(c) CH3NaCI

(d) CH4 + Mg (OH)X

Ans (a) CH3MgBr

Q 32. SN2 अभिक्रिया की कोटि कितना होता है?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) शून्य

Ans (b) 2

Q33. कार्बोंक्सिलिक अम्ल का क्रियाशील मूलक होता है

(a) –CHO

(b) –COOH

(c) –O–

(d) –COOR

Ans (b) –COOH

Q35. RNA में पीरिमिडिन क्षार है-

(a) साइटोसिन

(b) यूरासिल

(C) गुएनीन

(d) साइटोसिन और यूरासिल दोनो

Ans (C) गुएनीन

Q36. विटामिन A की कमी से होता है

(a) बेरीबेरी

(b) रतौंधी

(c) रिकेटस

(d) स्‍कर्वी

Ans (b) रतौंधी

Q39. निम्नलिखित मे कौन ऐल्डिहाइड और कीटोन मे विभेद कर सकता है?

(a) फेहलिंग विलयन

(b) कॉस्टिक सोडा

(c) ग्रिग्नार्ड अभिकर्मक

(d) इनमे से कोई नही

Ans (a) फेहलिंग विलयन

Q40. फॉर्मील्डिहाइड का 40% जलीय विलयन क्या कहलाता है?

(a) फार्मेलिन

(b) ऐसीटिलीन

(c) ऐसिटीक अम्ल

(d) इनमे से सभी

Ans (a) फार्मेलिन

Q 41. क्लोरोफॉर्म है एक Chloroform is a

(a) प्राइमरी हैलाइड (Primary halide)

(b) द्वितियक हैलाइड (Secondary halide)

(c) ट्राइहैलोजन व्युत्पन्न (Tri halogen halide)

(d) टेट्राहैलोजन व्युत्पन्न (Tetra halogern halide)

Ans (c) ट्राइहैलोजन व्युत्पन्न (Tri halogen halide)

Q 2. एथिल ब्रोमाइड को ऐल्कोहॉलीय कॉस्टिक पोटाश के साथ उबालने पर बनता है-

Ethyl bromide is boiling with alcoholic caustic potash ………forms.

(a) एथिल ऐल्कोहॉल (Ethyt aleohol)

(b) एथिलीन (Ehylene)

(c) ऐसीटिलीन (Acetylene)

(d) एथेन (Ethane)

Ans (b) एथिलीन (Ehylene)

Q3. ऐलिल हैलाइड है- Allyl halide is-

(a) CH2=CH-CI

(b) HC=C-CH2Cl

(c) CH2=CH-CHClCH3

(d) CH2=CH-CH2CH2Cl

Ans (b) HC=C-CH2Cl

4. एथिल ब्रोमाइड की अभिक्रिया सोडियम धातु से शुष्क ईथर मे कराने पर बनता है

Ethyl bromide is reacted with sodium metal in dry ether….forms.

(a) एथेन (Ethame)

(b) ब्यूटेन (Butane)

(c) प्रोपेन (Propane)

(d) एथिलीन (Ethylene)

Ans (b) ब्यूटेन (Butane)

Q5. DDT बनाने मे क्लोरोबेंजीन किससे अभिक्रिया करता है?

What does chloro benzene reacts to make DDT?

(a) चारकोल के साथ (With charcoal)

(b) क्लोरल के साथ (With chloral)

(c) नैफ्थलीन के साथ (with naphthalene)

(d) बेंजोएट के साथ (with benzoate)

Ans (b) क्लोरल के साथ (With chloral)

Q6. फ्रीऑन का सूत्र क्या होता है?

Formula of freons.

(a) CCl2F2

(b) CCI2F3

(c) CF2CI4

(d) इनमे से कोई नही

Ans (a) CCl2F2

Q7. प्राइमरी ऐल्कोहॉल के ऑक्सीकरण के पश्चात प्राप्त पहला अवयव होगा

The first element obtained after oxidation of primary alcohol will be

(a) कीटोन (Ketone)

(b) ईस्टर (Ester)

(c) कार्बोंक्सिलिक अम्ल (Carboxylic acid)

(d) ऐल्डिहाइड (Aldehyde)

Ans (d) ऐल्डिहाइड (Aldehyde)

Q&. ऐल्कोहॉल में क्रियाशील मूलक रहता है

Functional group of alcohol is

(a) -OH

(b) -CHO

(c) >C-0

(d) -NH2

Ans (a) -OH

Q9. ग्लिसरॉल है glycerol is

(a) एक- हाइड़ऱिक ऐल्कोहॉल (Mono hydric alecoho)

(b) द्वि-हाइड़ऱिक ऐल्कोहॉल (Di hydric alcohol)

(c) त्रि-हाइड़धिक ऐल्कोहॉल (Tri hydric alcohol)

(d) इनमे से सभी (All of these)

Ans (c) त्रि-हाइड़धिक ऐल्कोहॉल (Tri hydric alcohol)

Q10. डाइएथिल ईथर एवं मेथिल प्रोपील ईथर है

Diethyl ether and methyl propyl ether is

(a) क्रियाशील समावयवी (Functional isomerism)

(b) मितावयवी (Metamerism)

(c) स्थान समावयवी (Positional isomerism)

(d) श्रन्खला समावयवी (Chain isomerism)

Ans (b) मितावयवी (Metamerism)

Q11. फिनॉल को जस्ता के चूर्ण के साथ उबालने पर बनता है।

forms when phenol is boiled with zinc powder.

(a) नाइट्रोबेंजीन

(b) ऐनिलीन

(c) बेंजीन

(d) जिंक फिनॉक्साइड

Ans (c) बेंजीन

Q12. ईथर का केंद्रीय ऑक्सीजन परमाणु होता है

The central oxygen atom of an ether is

(a) sp प्रसंकरित (sp hybridized)

(b) sp2 प्रसंकरित (sp2 hybridized)

(c) sp3 प्रसंकरित (sp3 hybridizcd)

(d) sp3d2 प्रसंकरित (sp3d2 hybridized)

Ans (c) sp3 प्रसंकरित (sp3 hybridizcd)

Q 13. एथिल ऐल्कोहॉल और मेथिल ऐल्कोहॉल मे विभेद किया जाता है

Ethyl alcohol and methyl alcohol are distinguished by

(a) क्लोरोफॉर्म परीक्षण द्वारा (Chloroform test)

(b) विक्टर मेयर परीक्षण द्वारा (Victor meyer test)

(c) एस्टरीकरण के वेग द्वारा (Esterification)

(d) आयोडोफॉर्म परीक्षण द्वारा (Iodoform test))

Ans (d) आयोडोफॉर्म परीक्षण द्वारा (Iodoform test))

Q14. मेथिल प्रोपिल ईथर है

Methyl propyl ether is

(a) सममित ईथर symmetrical ether

(b) असममित ईथर unsymmetrical ether

(c) इनमे से कोई नहीं (None of these)

(d) इनमे से सभी (All of these)

Ans (b) असममित ईथर unsymmetrical ether

Q 15. फॉर्मेल्डिहाइड CH3MgBr के साथ अभिक्रिया करके देता है

Formaldehyde reacts with CH3MgBr…..

(a) C2H5OH

(b) CH3COOH

(c) CH3CHO

(d) HCHO

Ans (a) C2H5OH

Q16. ऐल्डिहाइड और कीटोन का सामान्य सूत्र है

The general formula of aldehyde and ketone is

(a) CnH2n+2 O

(b) CnH2n O

(c) CnH2n+1 O

(d) CnH2n O2

Ans (b) CnH2n O

Q17. निम्नलिखित मे कौन ऐल्डिहाइड और कीटोन मे विभेद कर सकता है ?

Who among the following can distinguish between aldehydes and ketones?

(a) फेहलिंग विलयन (Fehling solution)

(b) कॉस्टिक सोडा (Caustic soda)

(c) ग्रिग्नार्ड अभिकर्मक (Grignard reagent)

(d) इनमे से कोई नही (None of these)

Ans (a) फेहलिंग विलयन (Fehling solution)

Q18. निम्रलिखित में किसके साथ कैनिजारो अभिक्रिया होती है?

Canizarro reaction occurs with which of the following?

(a) CH3CHO

(b) HCHO

(c) HCOOH

(d) CH3COCH3

Ans (b) HCHO

Q 19. कैल्शियम ऐसीटेट को गर्म करने से प्राप्त होता है

……is obtained by heating Calcium acetate

(a) एथिल ऐसीटेट (Ethyl acetate)

(b) कैल्शियम फॉर्मेंट (Caleium formate)

(c) ऐसीटोन (Acetone)

(d) ऐसीटैल्डिहाइड (Acetaldehyde)

Ans (c) ऐसीटोन (Acetone)

Q 20. फॉर्मैंल्डिहाइड का 40% जलीय विलयन क्या कहलाता है?

40% aqueous solution of formaldehyde is called?

(a) फॉर्मेंलिन

(b) ऐसीटिलीन

(c) ऐसिटीक अम्ल

(d) इनमे से सभी

Ans (a) फॉर्मेंलिन

Q 21. का्बोंनिल समूह के कार्बन का संकरण होता है।

Hybridization of carbon atom of carbonyl is

(a) sp3

(b) sp2

(c) sp2d

(d) sp3d2

Ans (b) sp2

Q 23. एथिल ऐल्कोहॉल के ऑक्सीकरण से बनता है।

……is formed by oxidation of Ethyl alcohol.

(a) फॉर्मेल्डिहाइड (Formaldehyde)

(b) ऐसीटिक अम्ल (Acetic acid)

(c) फॉरमिक अम्ल (Formic acid)

(d) मेथेनॉल (Methanol)

Ans (b) ऐसीटिक अम्ल (Acetic acid)

Q24. निम्न मे से कौन फेहलिंग विलयन को अवकृत नही करता ?

Which of the following does not reduce the Fehling solution?

(a) फॉर्मिक अम्ल

(b) ऐसीटिक अम्ल

(c) फामेल्डिहाइड

(d) ऐसीटैल्डिहाइड

Ans (b) ऐसीटिक अम्ल

Q2. सोडियम ऐसीटेट को सोडा-लाइम के साथ गर्म करने पर बनता है

……. is formed by heating Sodium acetate with soda-lime.

(a) CH4

(b) C2H6

(c) CH3COOH

(d) C2H4

Ans (a) CH4

Q26, फॉर्मिक अम्ल और ऐसीटिक अम्ल मे विभेद करने के लिए किस अभिकर्मिक का उपयोग होता है?

Which reagent is used to differentiate formic acid and acetic acid?

(a) PCl5

(b) Na

(c) टॉलेंस अभिकर्मक

(d) ग्रिग्रार्ड अभिकर्मक

Ans (c) टॉलेंस अभिकर्मक

Q27. फॉर्मिक अम्ल ऐसीटिक अम्ल की अपेक्षा ……….अम्ल है।

Formic acid is ………. acid compared to acetic acid.

(a) प्रबल (Strong)

(b) दुर्बल (Weak)

(c) उदासीन (Neutral)

(d) इनमे से कोई नही (None of these)

Ans (a) प्रबल (Strong)

Q 28. प्राइमरी ऐमीन का क्रियाशील मूलक है

The functional group of primary amine is

(a) -NH-

(b) -NH2

(c) NH3

(d) >NH-

Ans (b) -NH2

Q 29, ऐमीन मे, N की संकरण अवस्था है

Hybridization of -N in amine.

(a) sp3

(b) sp2

(c) sp

(d) sp3d

Ans (a) sp3

Q 30. ऐमीन किसके व्युत्पन्न है?

Amines are the derivatives of

(a) CO2

(b) यूरिया

(c) NH3

(d) इनमे से कोई नही

Ans (c) NH3

Q 31. एथिलऐमीन की अभिक्रिया नाइट्रस अम्ल से कराने पर बनता है।

…….is formed when ethylamine is reacted with nitrous acid.

(a) C2H5OH

(b) CH3COOH

(c) C2H5NO2

(d) इनमे से कोई नही

Ans (a) C2H5OH

Q 32. निम्नलिखित में किस विधि से मेथिलऐमीन बनाया जाता है?

By which of the following methods methylamine is made?

(a) वुट़र्स अभिक्रया

(b) हॉफमान ब्रोमएमाइड अभिक्रिया

(c) फ्रिड्ल-क्राफ्ट अभिक्रिया

(d) कोल्‍बे अभिक्रिया

Ans (b) हॉफमान ब्रोमएमाइड अभिक्रिया

Q 33. निम्न मे से कौन सा काबोहाइड्रेट टॉलेंस अभिकर्मक के साथ रजत दर्पण देता है?

Which of the following carbohydrates gives silver mirror test with tollens reagent?

(a) सुक्रोस

(b) फ्रक्टोस

(c) ग्‍लूकोस

(d) स्टार्च

Ans (c) ग्‍लूकोस

Q 34. निम्न मे कौन सर्वाधिक मीठी शर्करा है?

Which of the following is the sweetest sugar?

(a) सुक्रोस

(b) फ्रक्टोस

(c) माल्टोस

(d) लैक्टोस

Ans (b) फ्रक्टोस

Q 35, ऐमीनो अम्ल मे पाया जाने वाला क्रियात्मक समूह है

Functional groups of amino acid are

(a) – COOH

(b) –NH2

(c) –CH3

(d) a और b दोनो

Ans (d) a और b दोनो

Q36. निम्र मे कौन साधारणतया शरीर द्वारा नही बनाए जाते है?

Which of the following is not generally made by the body?

(a) एजाइम

(b) विटामिन

(c) प्रोटीन

(d) हॉरमोंन

Ans (b) विटामिन

Q 37. DNA मे विशिष्ट क्षार है-

Specific base in DNA is-

(a) थाइमीन (Thymine)

(b) यूरासील (Uracil)

(c) गुएनिन (Guanine)

(d) साइटोसिन (Cytosine)

Ans (a) थाइमीन (Thymine)

Q 38. फ्रक्टोस मे क्रियाशील मूलक है –

Functional group of fructose is

(a) ऐल्डिहाइड (Aldehyde)

(b) कीटोन (Ketone)

(c) ईथर (Ether)

(d) कार्बोक्सिलिक अम्ल (Carboxylic acid)

Ans (b) कीटोन (Ketone)

Q 39. विटामीन जो जल मे विलेय है –

Vitamin which is soluble in water

(a) B,C

(b) A , D,

(c) E, K

(d) इनमे से सभी

Ans (a) B,C

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *