Ganesh Chaturthi 2024

ॐ गजाननाय नमः

7 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर ब्रह्म व इन्द्र योग

पंचांग के अनुसार, 7 सितंबर को मध्याह्न गणेश पूजा मुहूर्त 11:03 ए एम से 01:34 पी एम तक रहेगा,
जिसकी अवधि – 02 घण्टे 31 मिनट्स है। वहीं, गणेश विसर्जन 17 सितंबर के दिन किया जाएगा।

गणेश चतुर्थी पर “ॐ एकदन्ताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि” मंत्र का जाप करने से जीवन में सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है.

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
एकदन्त दयावंत, चार भुजाधारी।
माथे पे सिन्दूर सोहे, मूसे की सवारी॥
पान चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा।
लड्डुअन का भोग लगे, सन्त करें सेवा॥
अन्धन को आँख देत, कोढ़िन को काया।
बाँझन को पुत्र देत, निर्धन को माया॥
हार चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े हार।
मेवा का भोग लगे, नाम बने हर॥
दीनन की लाज राखो, शम्भु सुतवारी।
कामना को पूर्ण करो, जय बलिहारी॥